कॉलेज बना शराबियों व अय्याशी का अड्डा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240309 WA0116
IMG 20240309 WA0114
IMG 20240309 WA0112

डेस्क खबर खुलेआम

आपको बता दें कि पत्थलगांव के ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में शाम होते ही लग जाती है शराबियों का डेरा यहां लोग शराब और अय्याशी करने जाते हैं कोई रोक-टोक या सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है वही आपको बता दे कि पिछले कई वर्षों से ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय मैं बिल्डिंग बनाकर छोड़ दी गई है और जो सरकार की तरफ से फंड आई थी उस बिल्डिंग को बनाने के लिए वह फंड में भी लिपा पोती कर खा गया किन किन लोगो के जेबों मैं गई आज तक उस बिल्डिंग को बना के पूरा ही नही किया गया है और यह समय के साथ खंडहर बन चुकी है इस खंडहर में शराबी अपना डेरा सुबह-शाम बनाए रहते हैं और वही संकल्प विद्यालय के छात्रावास भी वही है और वहां के मैन गेट को लकड़ी से बना दी गई है जिसे कोई भी छलांग मार के उस छात्रावास में जा सकता है अगर किसी शराबी ने उस छात्रावास में घुसकर किसी के साथ उच्च नीच की तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा है क्या महाविद्यालय परिसर इसकी जवाबदारी लेगा कि उस कॉलेज के प्रिंसिपल इसकी जवाबदारी लेंगे। एक जिम भी कॉलेज में पर नाम मात्र का आज तक शुरू तक नहीं किया गया है आख़िर इतनी लापरवाही क्यू और कैसे हो रहा है इसकी क्या वजह है या तो कॉलेज प्रशासन ध्यान नही दे रही है या मिली हुई है या फिर शासन प्रशासन की गड़बड़ी है आखिर जिम्मेदार कोन है ?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment