फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले थापा ने शादी के सपना दिखाकर महिला की लूट लिया आबरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240228 WA0074

बालात्कार#डेस्क खबर खुलेआम

कल रात थाना जूटमिल में महिला द्वारा जूटमिल में रहने वाले सुजीत थापा पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

महिला आवेदन देकर बताई कि मध्यप्रदेश की रहने वाली है । पति के लड़ाई झगड़ा से परेशान होकर वर्ष 2014 में अपने बच्चों के साथ रायगढ़ आकर मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है । काम के दौरान वर्ष 2017 में सुजीत थापा से जान परिचय हुआ । सुजीत थापा फास्ट फूड (मोमोज) बनाने का काम करता था जो साथ में काम करेंगे, दुकान खोलेंगे कहकर मित्रता बनाया और जनवरी 2018 में अपने किराया मकान में ले जाकर शादी का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया । सुजीत थापा अविवाहित होना बताया था बाद में उसके शादीशुदा होने का पता चला । धीरे-धीरे सुजीत के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा, सुजीत छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा गाली गलौज करने लगा । अब सुजीत शादी नहीं करूंगा कह कर घर से निकाल दिया है । महिला की शिकायत पर आरोपी सुजीत थापा पर दुष्कर्म का अपराध पंजीकृत कर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा आरोपी सुजीत थापा पिता चंद्र बहादुर थापा उम्र 40 वर्ष जूटमिल को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment