Desk khabar khuleaam जशपुर जिले में तेज रफ्तार का का कहर जारी है तेज रफ्तार पिकप की भिडंत बाईक सवारों से हो गई जिसमें दो बाईक सवारों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जानकारी अनुसार आज सन्ना थाना क्षेत्र के चंदाडीपा में पिकप चालक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक में 2 लोग सवार थे दोनों बाईक सवारों की घटनास्थल पर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अक्रोषित ग्रामीणों ने पिकप समेत आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मौके पर पुलिस पहुँच गई है । थाना प्रभारी हर्ष चौरासे ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। दोनो मृतक पंडरा पाठ के बताए जा रहे है पुलिस शव पंचनामा भरकर पीएम व शिनाख्त की कार्यवाही कर रही है आरोपी वाहन चालक पर कार्यवाही की जा रही है।
पिकप व बाईक में जबरदस्त भिडंत , दो बाईक सवारों 2 लोगो की मौके पर हुई मौत
Published on: