जशपुर – पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के लुड़ेग मण्डल में जिस प्रकार युवाओं ने अपने अपने मत का रुझान दिखाना शुरू किया है वही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोमती साय के पक्ष में आ कर अपना अपना मत दान किया है युवाओ का कहना है कि इस बार बीजेपी भारी मतों से विजय हो रही है वही दूसरी और कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रामपुकार सिंह को घेरते हुए यह भी कहा की लगातार आठ बार विधायक रहने के बाद भी बिना लाइन में लगे सीधा जा कर मत दान कर देना कही न कही कॉन्ग्रेस की दादा गिरी और पोलिंग बूथ में बैठे कर्मचारियों की मिली भगत से ऐसा हो रहा है और यह राजनीति और दादा गिरी कॉन्ग्रेस के राज में ही हो सकता है !!!
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।