साँप के काटने से 5 साल के बच्चे कि हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

धरमजयगढ़ इलाके में करैत सांप के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत होने कि घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार सोमवार की रात खाना खाने के बाद पलंग पर सो रहे थे उसी समय बच्चे कि मां को बिस्तर में सांप के होने का अहसास हुआ और आंख खुल गई। ज़ब बेटे गुरप्रित अगरिया के पेट को देखा तो उसमें सांप के काटने का निशान मिला। बिस्तर को हटाने पर करैत सांप जाते दिखा। उसे पास के वैद्य के पास ले जाया गया, लेकिन वैद्य कुछ नहीं होने की बात कही, तो घर ले आए। जिसके बाद गुरप्रित की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामला सिसरिंगा के बावनबहरी गांव का है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment