
डेस्क खबर खुलेआम
27 दिसंबर 24 को बड़ा सडक हादसा हो गया भानुप्रतापपुर- अंतागढ़ मार्ग पर स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी पांचों कॉलेज स्टूडेंट थे जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर शराब के नशे में स्कॉर्पियो चालक ने सामने से आ रहीं दो बाइकों को टक्कर मार दी. इसमें तीन युवक और दो युवतियों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाचों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतकों में दो युवती और तीन युवक शामिल है, जिसमें चार मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि एक की शिनाख्ती करने में पुलिस जुटी हुई है। भानुप्रतापपुर एसडीओपी पी.एस पैंकरा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को शाम करीब 4:30 बजे भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के खंडी नदी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने दो बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही 2 बाइक में सवार कुल पांच लोगों की मौत हो गई, वही स्कॉर्पियो वाहन सड़क के नीचे पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत स्कॉर्पियो वाहन चालक को पकड़ा और इसके बाद इसकी सूचना भानुप्रतापपुर थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर तुरंत स्कॉर्पियो वाहन चालक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले आई. आरोपी चालक से पूछताछ में जानकारी मिली है कि वह बीजापुर जिले का रहने वाला है और वह भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ जा रहा था, वहीं बाइक सवार मृतकों में तीन संबलपुर के निवासी थे और अन्य 2 मृतक राजनांदगांव के मानपुर के निवासी थे, घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है, इधर मर्ग कायम कर शवो को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है