शासकीय महाविद्यालय , 3 छात्राओं का समर रिसर्च फेलोशिप के लिए हुआ चयन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया लैलूंगा

शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा, के बीएससी द्वितीय वर्ष की 3 छात्राओं प्रियंका कोरी, पूर्वी पटेल एवं पिंकी प्रधान का चयन भारतीय विज्ञान अकादमी के समर रिसर्च फैलोशिप 2024 के लिए हुआ है । इस इंटर्नशिप के लिए प्रियंका का चयन आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ ऑब्जरवेशनल साइंस नैनीताल में हुआ है वही पूर्वी पटेल का चयन शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी हिमाचल प्रदेश में तथा पिंकी प्रधान का चयन साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स, कोलकाता में हुआ है। महाविद्यालय के रसायनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक श्री राकेश सिंह सिदार के मार्गदर्शन में कुल 8 विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था जिनमें से 3 विद्यार्थियों का चयन इस इंटर्नशिप के लिए हुआ।
ये छात्राएं इन संस्थानों में अपने विशिष्ट क्षेत्र में 2 महीने अध्ययन एवं शोध करेंगे। भारतीय विज्ञान अकादमी इन छात्राओं को फेलोशिप प्रदान करती है। आदिवासी बहुल क्षेत्र, लैलूंगा में स्थापित इस संस्थान से पिछले वर्ष भी 2 विद्यार्थियों का चयन इस इंटर्नशिप के लिए हुआ था। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों ने तीनों विद्यार्थियों को उनके इस फेलोशिप के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा विद्यार्थियों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने की बात कही।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment