3 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के बीच जमकर हाथापाई , मामला थाना तक पहुँचा

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEh49kNbaEFfT3MNcx arpHmmRdwShRtXj4g Mp2f6FFOpyl UGIfipHhhvjJcyi04xcc0V6Fd8kyeMgXKbW cUZ80z fde1ptpgpnpm39fwJf4x9x2awrrEFjI63oQwdoSErihwQ taifuchSOBxWwDgS5ctyVzliDJDx9lh5vSqXbDnFY1H gfa81Qpw=w400 h225

रिषभ तिवारी की रिपोर्ट : 

कार्यालय में मीटिंग के दौरान मचा हंगामा 

AVvXsEgqvwH63Kuz niz Sw5098YGgTlYanZTVQShQnRO5pT M BeTxl7MR6pDSjf70B74wmwYHvr F4nu9tufsWHtNBdufuvtDQmXW0ZIb2l30GvMPUDNE YqzYsYinMRQuYdYc2K9OxFJm9T68KJo3y8suUb5TyGy1ckRgnokAbYcP sTi584QyPA 1kvhw=w400 h253


धरमजयगढ़ के कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में बुधवार को दोपहर मीटिंग के दौरान बवाल मच गया। विभागीय समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बताया जा रहा है कि इस बीच दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई। जिसमें दोनों पक्षों को मामूली चोटें आईं हैं। वहीं धरमजयगढ़ थाने में दोनों पक्षों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को कृषि विभाग के कार्यालय में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ए के पटनायक के द्वारा विभागीय समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे थे। मीटिंग के दौरान ही किसी बात को लेकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लाल कुमार साहू, पवन साहू और ए के पटनायक के बीच तनाव का माहौल निर्मित हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। मीटिंग में मौजूद अन्य लोगों के द्वारा किसी तरह बीच बचाव किया गया। फिलहाल दोनों पक्षों के द्वारा धरमजयगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पूर्व में ए के पटनायक प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार का पदभार संभाल चुके हैं। इस मामले में देर रात तक धरमजयगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद चलती रही। पुलिस जांच के बाद ही इस विवाद के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो पाएगा।

AVvXsEhO3FObEI AdlQIjOEe8p9zBtDEefx6nnPjViNLTmQutZKmwS5Ifl4gGbXLbOHtaWj9tCVbqkZsh 9n okT rO2EsYrEhUAhRAAK cZ 4NqeYSEdgnUJcH64nSF2QI0WBSW891OWI W9ko1jeTemDhKvqf0CvlkgBkQkuoc6 ufNpCiEnh5FPuSpermRA=w400 h210



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment