18 जुलाई से नगर में बहेगी श्रीमद्भागवत की अमृत कथा की बयार, श्रद्धालु करेंगे रसपान … शिव शर्मा परिवार का भव्य आयोजन

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220715 WA0025

घरघोड़ा माँ बैगिन डोकरी की पावन धरा घरघोड़ा के शंकर राइस मिल प्रांगण में 18 जुलाई से शुभारंभ किया जा रहा है 18 जुलाई से 24 जुलाई 7 दिनों तक श्रीमद भागवत कथा का श्रद्धालु रसपान करेंगे , कथा ब्यासवृन्दावन के आचार्य मृदुलकांत शास्त्री के मुखारविन्द से भागवत कथा वाचन किया जाएगा , भागवत कथा का आयोजन समाजसेवी शिवकुमार शर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है  18 जुलाई से 24 जुलाई तक मधुर संगीत के साथ भागवत कथा का संचालन किया जाएगा समस्त श्रद्धालुओं व नगर वासियों से अधिक से अधिक लोगों को कथा श्रवण कर जीवन सफल बनाने का आग्रह किया है । भागवत कथा के आयोजन को भव्यता देने के लिए  तैयारियां शुरू कर दिया गया है ।  कार्यक्रम का सोशल मीडिया फेसबुक यू ट्यूब पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment