सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए निराधार आरोप लगाने वालो पर होगी कार्यवाही – डिगेश पटेल एसडीएम

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230812 151310

डेस्क खबर खुलेआम पावेल

भेजा लीगल नोटिस

धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत बाकारूमा में भारतमाला कंट्रक्शन अंतर्गत आदिवासी किसानों की जमीन शासन द्वारा अधिग्रहण को लेकर बीते दिनों एक खबर सामने आई थी जो पूरी तरह निराधार है। खबर में जिस किसान को लेकर यह निराधार खबर प्रकाशन किया गया है उस किसान के द्वारा 6 माह पहले ही मुआवजा राशि ले ली गई है।

IMG 20230812 WA0052
IMG 20230812 WA0051

और अगर इस तरह किसी कर्मचारी ने उनसे मांग रखी तो किसान के द्वारा ना तो एसडीएम को इसकी शिकायत की गई और ना ही इस विषय पर और कहीं लिखित शिकायत की गई है आपको बता दे की जिस युवक द्वारा शासन की छवि धूमिल करने का यह प्रयास किया जा रहा है। वो अपने आपको एक पार्टी विशेष का युवा नेता बताता है और अक्सर सोसल मीडिया में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बिना किसी जानकारी के कुछ भी लिखता रहता है कभी क्षेत्रीय विधायक तो कभी प्रशासन के किसी अधिकारी को बेबुनियाद खबरों के माध्यम से खुद को हाईलाइट करने का प्रयास करते रहता है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उसका अस्तित्व बना रहे। बताना लाजिमी होगा की भारतमाला परियोजना का मुवावजा पहले ही वितरण किया जा चुका है और इस तरह की भ्रामक जानकारियां आम जनता के बीच फैलाई जा रही है ऐसे लोगो पर जल्द ही कार्यवाही होने के भी संकेत मिल रहे है एसडीएम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसान की बात की जा रही है उनमें से मोतीराम पिता जगसाय 1 फरवरी 2023 को तेल सिंह पिता दयाराम वगैरह 20 दिसंबर 2022 और दिलीप शंकुतला वगैरह 3 नवंबर 2020 को अपना मुवावजा प्राप्त कर चुके है वहीं इस पूरे मामले में शासन की छवि धूमिल करने वाले लोगो को नोटिस जारी किया गया है।

“भारतमाला परियोजना में मुआवजा राशि को लेकर जिस किसान की बात की जा रही है उसके द्वारा तीन माह पहले ही मुआवजा राशि ले ली गई है। और अगर ऐसा कोई मामला था भी तो उस दौरान इसकी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई साथ ही एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता द्वारा यह मनगढ़ंत आरोप सस्ती लोकप्रियता के लिए लगाया जा रहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उसकी पूछ परख हो इस तरह शासन की छवि धूमिल करने वाले लोगो के खिलाफ परिवाद दायर किया जाएगा”

डिगेश पटेल – एसडीएम , धरमजयगढ़

पावेल अग्रवाल की रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment