---Advertisement---

सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएं एवं अवैध परिवहन रोक हेतु घरघोड़ा में बैठक संपन्न , बैठक के बाद अधिकारी उतरे मैदान में

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230720152651

घरघोड़ा 20 जुलाई 2023 घरघोड़ा की सड़कों पर लगातार हो रही दुर्घटनाएं एवं अवैध परिवहन रोक हेतु 20 जुलाई गुरुवार को घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय में पुलिस प्रशासन जनप्रतिनिधि ट्रांसपोर्टर अधिवक्ता पत्रकार स्कूल संचालकों की बड़ी बैठक रखी गई जिसमें मुख्य मुद्दा अवैध परिवहन सड़कों में बेलगाम चल रहे हैं वाहनों को तथा दुर्घटनाएं की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बैठक रखी गई जिसमें की रायगढ़ आरटीओ घरघोड़ा एसडीएम घरघोड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई धर्मजयगढ़ एसडीओपी एवं थानेदार साथ ही साथ घरघोड़ा नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि ट्रांसपोर्टर अधिवक्ता एवं सभी स्कूल संचालकों और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिसमें सुरक्षा मुख्य उद्देश रहा जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा को लेकर तत्काल अव्यवस्थित सिस्टम को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया और नगर के आसपास चौक में जो सुविधा प्रशासन द्वारा दी जा सकती है जैसे की बेरीगेट, ट्रैफिक और पुलिस गस्त, सीसी कैमरे इन सब मुद्दों की चर्चा बैठक में की गई ट्रांसपोर्टरों को एसईसीएल को स्कूल प्रबंधन को और स्थानीय प्रशासन को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उनकी जिम्मेदारियां दी गई जिसमें जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही अव्यवस्थित सिस्टम को व्यवस्थित कर लिया जाएगा और भविष्य में फिर ऐसी दुर्घटनाएं ना हो इसकी सुरक्षा एवं प्रयास मजबूती से किया जाएगा और अवैध रूप से नगर के सड़कों में प्रवेश कर रहे हैं उस पर ट्रांसपोर्टरों को पुलिस द्वारा स्पष्ट चेताया भी गया है अगर इस पर प्रतिबंध नहीं होगा तो पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी

IMG20230720161237

वही बैठक खत्म होते ही एसडीएम घरघोड़ा एसडीओपी धरमजयगढ़ आरटीओ अधिकारी रायगढ़ ने मैदान पर उतर गए और बड़ी गाड़ियों के ड्राइवरों के एल्कोहल एबुलाईज से जाँच करते हुए कागजात जाँचने संबंधित कार्यवाही की गई ।

IMG 20230720 WA0049
IMG 20230720 WA0050
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment