विपणन संघ का चौकीदार सम्राट पर लगे गंभीर आरोप …. निकला पेट्रोल पम्प का संचालक

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230819 WA0039

डेस्क खबर खुलेआम – दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट

कार्यालय में अनुपस्थित रहने के बाद निकल रहा पूरा वेतन

IMG 20230819 112825

ज्ञात हो कि सम्राट सोनी पिता द्वारिका प्रसाद सोनी निवासी गौरेला छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित पेंड्रा रोड में वर्ष 2014 से कार्यरत है एवं एवं वर्तमान में (दैनिक वेतन भोगी)चौकीदार के पद पर कार्यरत है वर्ष 2021 में सम्राट सोनी द्वारा इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप ग्राम अंजनी में लगाया गया था।

IMG 20230819 WA0038

जिसका संचालन भी वह स्वयं करते हैं एवं प्रोपराइटर भी स्वयं हैं। सम्राट सोनी के पिता भाजपा नेता द्वारिका प्रसाद सोनी सरकारी विपणन संघ पेंड्रा रोड के निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्य रह चुके हैं ;गौरेला के पूर्व पार्षद व पूर्व सदस्य जिला योजना समिति व मार्केटिंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं सम्राट सोनी अपने पिता के राजनीतिक प्रभाव के कारण कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद चले जाते हैं एवं कार्यालीन अवधि में पेट्रोल पंप का संचालन का कार्य करते हैं

IMG 20230819 WA0034

प्रतिदिन कार्यालय में अवधि में अनुपस्थित रहने के बाद भी खाद गोदाम प्रभारी योगेश दुबे द्वारा उन्हें उपस्थित दर्शाया जाता है एवं बिना कार्य के पूरे माह का वेतन बनाया जाता है।उक्त शिकायत19/06/2023 को मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री के पेंड्रा प्रवास के दौरान की गई थी एवं जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर महोदय को भी दी गई थी किंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

सहकारी विपणन संघ का चौकीदार निकला पेट्रोल पंप का मालिक

लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि एक पेट्रोल पंप का मालिक( दैनिक वेतन भोगी)चौकीदार की ₹11390 की मामूली से वेतन की नौकरी क्यों करेगा? एक चौकीदार के पास इतना पैसा कहां से आया कि वह पेट्रोल पंप स्थापित कर लेता है यह आयकर विभाग के लिए भी जांच पर विषय हो सकता है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment