पार्षद निधि का मामला विधानसभा में गुज गया है नगरीय प्रशासन विभाग ने भी स्वीकार किया है कि नगर पंचायत घरघोड़ा में शासन से निर्धारित विन्दुओ में क्रय नही किया गया है उसके पश्चात भी वर्तमान सीएमओ अनिल सोनवानी व स्थापना लिपिक के द्वारा नियमो को ताक में रख कर पुनः भस्टाचार का कृतिमान रच रहे है मरम्मत संधारण मद में भी शासन ने दिशा निर्देश जारी किया है वावजूद उसके नगर पालिका अधिकारी व स्थापन शाखा लिपिक व किस दबाव में आ कर नियमो को ताक में रख कर फर्जी रूप से खरीदी की जा रही है देखना होगा कि घरघोड़ा नगर पंचायत में बह रही भस्टाचार की इस गंगा पर उच्च अधिकारी डुबकी लगाते है या सख्ती से जांच करते हुये दोषियो पर कड़ी कार्यवाही करते है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।