



डेस्क खबर खुलेआम
दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें
एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग एंड ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के द्वारा किया जा रहा

युवा उत्कल ब्राह्मण समाज घरघोड़ा के तत्वावधान में विशाल स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन हों रहा है. इस शिविर मै एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग एंड ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ देंगें प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर, एक्यूपंचर, सुजोक वाईब्रेशन चिकित्सा से मधुमेह ब्लड प्रेशर थायराइड सरर्वाइकल मोटापा कमर दर्द घुटना दर्द एड़ी दर्द पेट के रोग हर्निया प्रोस्टेट बवासीर पुराना सिर दर्द माइग्रेन आंखों के रोग किडनी स्टोन लकवा गर्दन दर्द मानसिक एवं शारीरिक समस्या आदि अनेकों प्रकार की बीमारियों का इलाज प्राकृतिक चिकित्सा एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर द्वारा किया जाएगा। भारत की प्राचीन पद्धति एक्यूप्रेशर की खोज आज से 600 वर्ष पुरानी पद्धति का आज भी उतना ही क्रेज है जितना पहले था इस विधि से बहुत सारे मरीज रोगी जो ठिक होने की आशा भी छोड़ चुके थे वह भी इस चिकित्सा से बिल्कुल ठीक हो गए हैं ।

मेरी सभी शहरवासियों से अपिल है कि आप एक बार आकर इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाइए ।

एक्युप्रेशर एक्युपक्चर सुजोक चिकित्सा शिविर घरघोड़ा में दिनांक 23 जुलाई 2023 सै 29 जूलाई 2023 समय-: सुबह 9 से 12 तक शाम को 4:00 से 7:30 तक तक स्थान– जगन्नाथ भवन ( उत्कल ब्राह्मण) धर्मशाला (छग)
संपर्क – राहुल पंडा -9329646458 / 9828758403


