इस पंचायत के संरपच पाति देवेन्द्र की दादागिरी का वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 08 20 06.40.11

डेस्क खबर खुलेआम – दीपक गुप्ता

जीपीएम जिले के जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत तेन्दुमुडा के सरपंच के पति की गुंडागर्दी खुलेआम सड़क पर देखने को मिली सरपंच पति का रात को ग्रामीणों एवं गाँव के कोटवार को सड़क पर खुलेआम गाली गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को देख कर साफ समझ आ रहा कि सरपंच पति द्वारा ग्रामीण के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा जिसका वीडियो बनाए जाने की बात को लेकर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ भी सरपंच पति बात विवाद करते हुए गाली देने लगता है जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति से सरपंच पति का वीडियो बनाये जाने की बात से विवाद हो रहा है वह गाँव का कोटवार भी है ऐसे में एक कोटवार के साथ इस तरह का व्यवहार अगर किया जा रहा तो सरपंच पति नेतागिरी के नशे में आम आदमियों से कैसे व्यवहार करता होगा ये समझा जा सकता है

Screenshot 2023 08 15 13 32 08 70 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d 3

***********

gif 1692079460903 5

********

Screenshot 2023 08 15 14 26 49 50 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817 3

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment