डेस्क खबर खुलेआम – दीपक गुप्ता
जीपीएम जिले के जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत तेन्दुमुडा के सरपंच के पति की गुंडागर्दी खुलेआम सड़क पर देखने को मिली सरपंच पति का रात को ग्रामीणों एवं गाँव के कोटवार को सड़क पर खुलेआम गाली गलौच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को देख कर साफ समझ आ रहा कि सरपंच पति द्वारा ग्रामीण के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा जिसका वीडियो बनाए जाने की बात को लेकर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के साथ भी सरपंच पति बात विवाद करते हुए गाली देने लगता है जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति से सरपंच पति का वीडियो बनाये जाने की बात से विवाद हो रहा है वह गाँव का कोटवार भी है ऐसे में एक कोटवार के साथ इस तरह का व्यवहार अगर किया जा रहा तो सरपंच पति नेतागिरी के नशे में आम आदमियों से कैसे व्यवहार करता होगा ये समझा जा सकता है
***********
********