आज दिनाँक 21/11/2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा कार्यक्रम अधिकारी टी आर पाटले के मार्गदर्शन में गोदग्राम पत्तरापाली में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
गोदग्राम पहुँचकर स्वयं सेवकों द्वारा बरगद चौक की साफ सफाई व उगे हुवे खरपतवारों को फावड़ा से छिलाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही स्कूल परिसर में रासेयो द्वारा रोपण किये गए पौधों को पानी देने का भी कार्यक्रम संपादित हुवे। उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न करने पश्चात एक परिचर्चा का आयोजन कर छात्र छात्राओं का अभिमुखीकरण कर एक दिवसीय व विशेष शिविर संबंधी जानकारी देकर उसके महत्व को बताया गया । परिचर्चा में उपसरपंच श्री रूपन साय सिदार मुख्य अतिथि श्री लोहार सिंह नाग सचिव पत्तरापाली, भूतपूर्व रासेयो छात्र संगठन के अध्यक्ष कैलाश राम यादव, उपाध्यक्ष खिरोधर यादव, सचिव घनश्याम यादव,सांस्कृतिक प्रभारी डॉ ईश्वर प्रसाद राठिया, पेडमास्टर रामप्रसाद राठिया, विशेष सलाहकार मधुसूदन यादव, दीपक साहू, कुलदीप यादव,दुर्योधन यादव विशेष सहयोगी के रूप में अनिल मिर्रे रीडर तहसीलदार पत्थलगांव की गरिमा उपस्थिति मे मीडिया की ओर से श्री हरि जयसवाल व श्री मनोरंजन दास महन्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी ने उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया