मनोरंजन दास महंत पत्थलगांव की रिपोर्ट
पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम पालीडीह में पीने के पानी समस्या से जूझ रहे जंगल पारा में बोरिंग खनन होने से ग्रामीण काफ़ी राहत महसूस कर रहे हैं। जिसमें वार्ड के पंच निर्मल सिदार ने बताया कि उनके वार्ड में पीने के पानी के बहुत समस्या थी जिसके कारण ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने हेतू कुएं तथा बोरिंग के खराब पानी को पीते थे।जिससे बीमारी बढ़ने के लगातार खतरा बना था। लेकीन लोगों का कहना था की जीने के लिए पीना तो जरुरी था और ऐसे में हम बीमारी के परवाह किए बिना ही खराब बोरिंग के गंदे पानी को छान कर पिया करते थे जिसे आज जिला पंचायत सदस्या के सहयोग द्वारा समाधान किया गया जिसमें बताया जा रहा है उक्त समस्या को ग्राम प्रधान भास्कर सिदार तथा उप सरपंच भूपेंद्र यादव के द्वारा कर्मठ समाज सेवी के रुप में उभते क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्या बुधयारिन सोनी को अवगत कराया गया। जिसमें आज सोनी जी के अधीनस्थ में विभागीय बोरिंग गाढ़ी के द्वारा बोरिंग खनन किया गया।जिसमें डेढ़ सौ फीट में पानी मिलना बताया जा रहा है जिसकी गहराई 300 फिट है।
वहीं बोरिंग खनन के पूर्व पूजा अर्चना कर जिला पंचायत सदस्या बुधयारिन सोनी तथा गांव के सम्मानीय सदस्य अनुभान सिंह ठाकुर, भास्कर सरपंच उपसरपंच भूपेंद्र यादव, वार्ड पंच निर्मल सिदार सहित काफी संख्या में महिलाएं पूजा अर्चना कर बोरिंग खनन के शुरुवात किए और अंततः आज उनको बोरिंग खनन के पश्चात पानी मिलने पर मोहल्ले वासी सराबोर हो उठे ।वहीं डीडीसी सोनी ने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को पानी, बिजली और शिक्षा से जोड़ना है जिसके लिए मैं सदा तत्पर रहने के प्रयास करूंगी।