---Advertisement---

कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदिवासी दबंग नेता रोहिणी राठिया की कोरोना से मौत , क्षेत्र सहित जिले में शोक की लहर !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
DSC 3949%2Bcopy

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले कई दिनों से रायगढ़ के अस्पताल में थे भर्ती 


रायगढ़। कांग्रेस नेता एवं रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष रोहिणी राठिया का आज कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। वे धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चरखापारा के रहने वाले थे । आदिवासी नेता होने के कारण उनके क्षेत्र इन उनकी पकड़ थी और वे उनका प्रतिनिधित्व कर रहे थे। क्षेत्र के लोगो के दिलो में यूथ आइकन के साथ आदिवासी दबंग नेता की के रूप में अपनी छवि बना ली थी । कांग्रेस में रहते हुए संगठन में युवा कांग्रेस ,सेवादल , जिला कांग्रेस के पदों में अपने कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए सरपंच चरखापारा , सरपंच संघ अध्यक्ष धरमजयगढ़ , उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ तक का सफर पूरा किया । 


बताया जाता है कि रोहिणी राठिया पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे और रायगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। कुछ दिन पहले उनको ऑक्सीजन बेड पर रखा गया था। धीरे-धीरे हालात बिगड़ते गए और रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

उनकी मौत की खबर से उनके क्षेत्र बाकारुमा के अलावा उनकी पार्टी में भी शोक की लहर है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर ने उनके मृत्यु के समाचार को पुष्ट करते हुए इसे बहुत दुखद बताया है!

कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को रायगढ़ से गृह ग्राम चरखपारा ले जाया जा रहा है

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment