---Advertisement---

हड़ताल के नाम पर खेल रहे दोहरा खेल

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220901 113512

पंचायत सरपंच सचिव हड़ताल के नाम पर जनता को दे रहे धोखा , इधर हड़ताल उधर पंचायत ने कर दिया चेहतों को लाखो रुपये का भुगतान

IMG 20220901 115542

घरघोड़ा में 25 अगस्त से सभी विभागों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है जिसके कारण आम जन मानस का काम नही हो रहा है लोगो को अनेकों समस्याओं का।सामना करना पड़ रहा है । अनिश्चित कालीन हड़ताल में पंचायत के सचिव भी शामिल है दूरी तरफ पंचायत के सरपंच भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है । ऐसे में ग्राम पंचायत के लोगो को राशन , वृद्धा पेंशन जैसे जनहितैषी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है । वही घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भेंगारी के सरपंच सचिव के द्वारा जनता हित छोड़कर निजी हित साधने में लगे हुए है । जो अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए हड़ताल के बाउजूद 29 अगस्त को 1लाख 39 हजार नरेश पटेल व 30 अगस्त 2 लाख रुपये गणेशी बाई को भुगतना किया गया । सवाल उठना लाजिमी है कि हड़ताल की अवधि में भुगतान कैसे संभव है । अगर सरपंच सचिव के द्वारा इतनी ईमानदारी से अपने पंचायत के लोगो की समस्याओं के निराकरण करने में दिखाया होता तो ग्राम पंचायत के विकास मॉडल प्रदेश के नक्से पर अंकित दिखाई देता । अब गौर करने वाली बात यह है सचिव व सरपंच संघ मामले को कितनी गंभीरता से लेता है ।

हड़ताल समय मे ग्राम पंचायत भेंगारी में ऑन लाईन भुगतान किया गया है जाँच बाद कार्यवाही के लिए जिला संगठन को भेजा जाएगा

गोपाल सिंह ठाकुर 

अध्यक्ष , पंचायत सचिव संघ घरघोड़ा


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment