स्थानीय प्रशासन पुलिस की समझाइश पर ग्रामीणों का गुस्सा हुआ शांत
शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने 17 साल की बच्ची को कुचल दिया ।बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से गुस्साए लोगों ने स्कार्पियो में आग लगा दी । पूरी घटना जिले के कापू थाना क्षेत्र के ठाकुर पौड़ी गांव की है। जानकारी के मुताबिक एक ठाकुरपौडी गांव मे एक शादी समारोह हो रहा था ।स्कार्पियो वाहन उसी शादी समारोह में आया था । स्कार्पियो चालक गाड़ी को इतनी लापरवाही से चला रहा था कि गांव की ही प्रीती नाम की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की गाड़ी की चपेट में आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया था , घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी के मालिक को खूब पीटा और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। वही गुस्साए लोगों को शांत करने में प्रशासन और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। मामला शांत होने के बाद प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई । पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है । वही एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में कापू पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है ।