सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा बना अवैध उगाही का अड्डा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230725 WA0051

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

रायगढ़। जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा फिर एक बार फिर अवैध उगाही को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। एकओर जहां शासन प्रशासन आम लोगो की सहूलियत के लिए जाति निवास और जन्म प्रमाण पत्र के कार्यों को इतना आसान कर रही है की किसी भी ग्रामीण को इसके लिए चक्कर नही लगाने पड़े और समय पर उनका काम पूरा हो जाए पर रायगढ़ जिले के लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाणपत्र के लिए अवैध वसूली वशूली का काला खेल लगातार जारी है।

आपको बता दे की अस्पताल में जन्म लेने वाले शिशुओं का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।

बावजूद इसके ग्रामीणों से 500 रुपए लिए जा रहे हैं। और जो भी रुपए नहीं देता है, उससे चक्कर लगवाए जाते हैं। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे ग्रामीण अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की जानकारी दे रहा है और बता रहा है कि लैलूंगा अस्पताल में जब वो जन्म प्रमाण पत्र लेने पहुंचा तो उससे 5 सौ रुपए की मांग की गई ।और जब तक रुपए नही दिया गए तब तक उसे जन्म प्रमाण पत्र नही दिया गया,ग्रामीण ने अस्पताल के कर्मचारी रितेश पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका नाम प्रदीप कुमार चौहान है और वो लैलूंगा ब्लाक के घटगांव का निवासी है।

जो बीते दिन अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेने लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया हुआ था तो जन्म प्रमाण पत्र और दवाई वितरण करने वाले कर्मचारी रितेश पटेल ने उससे जन्म प्रमाण पत्र देने के नाम पर 5 सौ रुपयों की मांग की और रुपए नही मिलने तक उसे खड़ा रखा जिसके बाद ग्रामीण ने जब उसे 5 सौ रुपए दिए तब उसने जन्म प्रमाण पत्र दिया। बताया जा रहा है की अस्पताल के उक्त कर्मचारी के द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की जाती है जिससे क्षेत्र के ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान है।

दवाई वितरण कर्मचारी रितेश पटेल को जगह से हटा दिया गया है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी

डॉ लखन पटेल
विकास खंड चिकित्सा अधिकारी लैलूंगा

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment