कार के नंबर व अंगूठी से हुई पहचान … पूरा मामला संदिग्ध
हत्या कर कार सहित शव को जला देने का भी संदेह, जांच में जुटी पुलिस
मैनपाट से रायगढ़ जिले के कापू को जोड़ने वाले मार्ग पर जली कार और व्यक्ति की लाश मिली है।मृतक की पहचान एसईसीएल बरौद में पदस्थ कालरी कर्मचारी सालिक राम कुरूज पिता सुंदर साय कुजूर उम्र करीब 57-58 वर्ष के रूप में हुई है। जो एसईसीएल बरौद में नौकरी करता था और बरौद में रहता था। एसडीओपी दीपक मिश्रा से इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें कि आज गुरूवार की सुबह मैनपाट-रायगढ़ बार्डर पर कापू जाने वाले रास्ते में जलती हुई एक कार व उसमें जली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी गुरुवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने मैनपाट व कापू पुलिस को सूचना दी कि मैनपाट से एक सड़क कापू को जोड़ती है, सरगुजा व रायगढ़ जिले के सीमावर्ती ग्रामों के लोग इसी सड़क से आना जाना करते है। गुरुवार की सुबह मैनपाट से कापू जाने वाले रास्ते से होकर कुछ लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ीनुमा रास्ते पर उन्हें एक जली हुई कार दिखाई दी। कार से उस समय भी धुआं निकल रहा था। लोग कार के पास पहुंचे तो उसके भीतर जला हुआ व्यक्ति भी नजर आया, पूरी तरह से जल जाने से सिर्फ कंकाल बचा हुआ था। जले व्यक्ति के शरीर से भी धुआं निकल रहा था। कार की पिछली सीट पर था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल मैनपाट के कमलेश्वरपुर व रायगढ़ जिले के कापू थाने में दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद शव कार में रखकर जला दिया है। इस घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है। घटनसाथल की जांच और प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने भी संदेह जताया है कि संभवत: हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की मंशा से कार सहित इंसान को जलाया गया है।
कार के नंबर व अंगूठी से स्वजन ने की पहचान
कार के साथ व्यक्ति का शरीर भी जल गया था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार का नंबर पता किया। कार एसईसीएल के कर्मचारी सालिक राम कुजूर के नाम पर पंजीकृत थी। इसी आधार पर उनके स्वजन की पड़ताल की गई। मौके पर परिजनों को भी बुलाया गया। मृतक के हाथ में पहनी हुई अंगूठी नहीं जली थी। अंगूठी और कड़े के आधार पर ही पत्नी ने मृतक की पहचान सालिक राम कुरूज पिता सुंदर साय कुजूर के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।