---Advertisement---

संविदा कर्मचारियों की मांग का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया भरपूर समर्थन

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230120 100833

26 जनवरी को नियमितीकरण घोषणा करे सरकार रायगढ़ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी पांच दिवसीय दिनांक 16 जनवरी से 2001से 2023 तक निश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के चौथे दिन अपनी मांग के समर्थन में धरना स्थल मिनी स्टेडियम से रैली निकालकर शहर भ्रमण कर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ की मांगों का शेख कलीमुल्लाह जिला संयोजक अनिल यादव जिला सचिव धर्मेंद्र बैस महासचिव डॉ माधुरी त्रिपाठी कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता सहसंयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ के अलावा संजीव सेठी सचिव एलबीएस जाटवर महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ राजेश मेहरा संरक्षक डिकाराम शेस सचिव रामदयाल पटेल छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ नुकूल सन तहसील अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ बाबूलाल साहू छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ ने धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिया एवं रैली में शामिल हुए, रैली को फेडरेशन के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार लगातार कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है वह कर्मचारियों से घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने में असफल रही है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आपकी जायज मांग ” नियमितीकरण” का समर्थन करता है तथा भूपेश सरकार से अपेक्षा करता है कि 26 जनवरी को प्रदेश के संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा कर अपना वादा पूरा करें।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment