विधायक प्रकाश नायक ने इन 3 वार्डो के लिए सामुदायिक भवन की मांग को दी सहमति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230801 WA0027

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

महापौर ने दिये वार्डो के लिये 10 ,10 लाख की स्वीकृति

रायगढ़ सामुदायिक भवन की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 9, 26 एवं 40 के निवासी विधायक प्रकाश नायक के निवास पहुंचे विधायक ने उनकी मांगों को संज्ञान में लेकर महापौर श्रीमती जानकी काट्जू को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए तत्काल स्वीकृति हेतु निर्देशित किया।उक्त वार्डवासियों को महापौर ने उनके वार्ड के लिये 10 – 10 लाख के समुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की है ।
उरांव समाज एवं अन्य वार्ड के निवासियों ने विधायक निवास पहुचकर वार्ड में होने वाले सार्वजनिक एवं सामाजिक कार्यो हेतु सामुदायिक भवन का मांग किया जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रकाश नायक ने जल्द से जल्द निर्माण हेतु आश्वासन दिया और नगर निगम महापौर को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया। महापौर श्रीमती जानकी अमृत कांटजु ने शहर के
वार्ड क्रमांक 9 रियांपारा क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 26 कृष्णा नगर अतरमुड़ा क्षेत्र, तथा वार्ड क्रमांक 40 सोनिया नगर साई मंदिर क्षेत्र के निवासियो को सामुदायिक भवन हेतु 10 – 10 लाख रु की राशि स्वीकृत किया।उपस्थित वार्डवासियों ने विधायक एवं महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment