लैलूंगा :- धूमधाम से मनाया गया सद्गुरु कबीर साहेब का प्रगट उत्सव ….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210624 WA0062

लैलूंगा/ मानिकपुरी पनिका समाज युवा संगठन के तत्वाधान में जुनाडीह में धूमधाम से मनाया गया सदगुरू कबीर साहब जी का प्रगट उत्सव सर्व प्रथम सद्गुरु कबीर साहब जी की निशान पूजा (स्वेत सफेद ) ध्वज का झंडा  रोहण किया वही क्रम बध सद्गुरु कबीर साहब की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कोरोना गाईड लाइन के अनुसार कबीरपंथी समाज के महंत साहेब,दिवान साहेब के द्वारा विधिपूर्वक चौका आरती के साथ वाणी वचनों का प्रवचन उद्बोधन के साथ भजन संगीत कार्यक्रम किया गया कबीरपंथी बड़े उत्साह के साथ आमीन माताओं द्वारा आरती थाली सजा कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही प्रसाद वितरण एवं भोजन भंडारा में सभी समाजिक जन शामिल हुए ।

IMG 20210624 WA0061

वही इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा सहित समाज के वरिष्ठ नरेश दास महंत विष्णु दास महंत,शिवप्रसाद (बुजु) लक्ष्मण दास,अंजनी दास,तुलसी दास,बज्रदास महंत (भूकंप) विनोद दास, विवेक दास, अनुज दास, सुभाष दास, शनिदास, रविदास, रामबाबू, दुर्गादास, तिलक दास,धनसिंह दास,ईश्वर दास,बलबीर दास,मनीष दास,ललित दास,सुधीर दास,विकास दास,विक्रम दास,बिनय दास,आशीष दास,पवन  दास,प्रकाश महंत,अमन दास,नरेंद्र दास,जितेंद्र दास (बीरू) सुरेन्द्र दास,अंजू दास,पवन महंत,भगवती प्रसाद,विशु दास,सहित आमीन माता सावित्री महंत,सुरती महंत,संध्या महंत,चुन्नू महंत,शारदा महंत,ममता महंत, गायत्री महंत,मनकुवर महंत,अंजली महंत,गुड़िया महंत, उज्वला महंत,दुर्गा महंत,सुदामा महंत,यशोदा महंत,सुकांति महंत,सभी गणमान्य लोगो की उपस्थिति में प्रगट उतस्व समारोह का समापन हुआ ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment