
ब्रेकिंग:–( जशपुर ) लगातार 16 घेंटे प्रयास के बाद गोताखोरों को मिला छात्र का शव, दो जिलों के गोताखोर लगातार कर रहे थे मेहनत, रायगढ़ और जशपुर से बुलवाए गए थे गोताखोर,सेल्फ़ी लेते नदी के तेज बहाव में गिरा था स्कूली छात्र,नदी में गिरने के बाद नदी के तेज बहाव में बहा था 10 वीं का छात्र ,अपने दोस्तों के साथ मांड नदी में बने एनीकट घूमने गया था मृतक छात्र,पत्थलगांव के किलकिला स्थित मांड नदी की घटना ।।