छाल थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां रेत से भरी एक ट्रेक्टर पलट गई वहीं दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है आपको बता दे की उक्त वाक्या छाल थानाक्षेत्र
अंतर्गत ग्राम गलीमार के मादरपखना की है जहां रेत से भरी एक ट्रेक्टर घर के पीछे बाड़ी में अनियंत्रित होकर पलट गई वहीं इस दुर्घटना में चालक तीर्थनाथ की ट्रेक्टर के स्टेटिंग में दबने से मौत हो गई है।वहीं घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर छाल पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी गई है।