

डेस्क खबर खुलेआम बज्रदास



लैलूंगा थाना में प्रार्थिया ने 04 अगस्त को उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह दिनांक 31जुलाई 2023 को सुबह पढ़ने के लिए स्कूल जा रही थी उसी दौरान रास्ता में आरोपी जय सिंह पीड़िता को अकेली देखकर बेइज्जती करने की नियत से रास्ते में रोककर अश्लील बातें करते हुए हाथ बाह को पकड़कर छेड़खानी करने लगा पीड़िता के द्वारा चिल्लाने एवं राहगीर आ जाने से छोड़कर भाग गया पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर अपराध धारा 341, 354 भादवि, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अनुविभागीय अधिकारी धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर आरोपी जय सिंह चौहान पिता पैतराम चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी सोनाजोरी थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ का पता तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सऊनि चंदन सिंह, आर हेलारियुश तिर्की, नेहरू राम एलियस केरकेट्टा का विशेष भूमिका रही
लैलूंगा से बज्रदास की रिपोर्ट

