राशन की अफरा तफरी को लेकर आक्रोशित ग्राम पंचायत के लोग पहुंचे एसडीएम कार्यालय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230930 193630

डेस्क खबर खुलेआम

राशन दुकान में चावल धांधली के मामले में ग्रामीण पहुंचे तहसील आफिस लैलूँगा

लैलूँगा से 20 किलोमीटर दूरी में बसा ग्राम पंचायत बेसकीमुड़ा का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि ग्राम पंचायत में समूह द्वारा राशन वितरण किया जाता है। समूह के अध्यक्ष द्वारा और उसके पत्नी द्वारा राशन दुकान संचालित किया जाता है । ग्रामीणों का आरोप है कि राशन संचालक दुकान द्वारा पहले से फिंगर ले लिया जाता है और जब चावल लेने जाते हैं तो राशन दुकानदार द्वारा जान से मारने की धमकी दिया जाता है और अभद्र व्यवहार किया जाता है और राशन भी नहीं दिया जाता है। आज दिनांक को 30 सितंबर को ग्राम बेसकीमुंडा के सभी ग्रामीण एक जूट हो कर तहसील कार्यालय लैलूंगा पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया। और निवेदन करते हुए ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि जल्द से जल्द जाँच करते हुए दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही करने का निवेदन किया तत्पश्चात ग्रामीणों ने थाना लैलूँगा पहुंचकर दुकान संचालक द्वारा अभद्र पूर्वक लोगों के साथ बातचीत करने और गलीगलौज करने के खिलाफ केश दर्ज करने के लिए लैलूंगा थाना में निवेदन किया गया। अब देखना या लाजमी होगा कि लैलूँगा अनुविभागीय अधिकारी कब तक जांच करा पाते हैं और दोषियों के खिलाफ किया कार्यवाही करते है। यह जांच के नाम पर लीपा पोती कर ग्रामीणों को भूखे रखने पर मजबूर छोड़ देते है ।

इनका कहना-
ग्राम पंचायत द्वारा पहले भी मौखिक शिकायत किया गया था। जिसका जांच मेरे द्वारा किया गया । पूर्व संचालक रामपाल बेहरा वर्तमान संचालक दुर्गा स्व सहायता समूह बैस्कीमुड़ा जिसका नोटिस दे दिया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूँगा में कार्यवाही की प्रकिया किया जा रहा है । जल्द से जल्द दोषियों के ऊपर कार्यवाही किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment