मुख्य अतिथि आर ए कुरुवंशी अपर कलेक्टर रायगढ़ ने टास कराकर मैच का किया शुभारंभ।
एसडीएम अशोक कुमार मारबल घरघोड़ा , नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा , नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग , एसडीओपी दीपक मिश्रा धरमजयगढ़ , थाना प्रभारी पूँजीपथरा कृष्णकांत सिंह , विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल घरघोड़ा , नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी , सीएमओ सुमित मेहता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी , नीरज शर्मा व पार्षदगण घरघोड़ा , खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमी गणमान्य नागरिक रहे ।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं खेल को सद्भावना का परिचय देते हुए मैच खेलने खिलाड़ियों से गुजारिश की एवं अपर कलेक्टर ने घरघोड़ा का ग्राउंड देखकर बहुत ही गदगद हो गए और उन्होंने कहा कि इस प्रकार का ग्राउंड रायगढ़ में जिला होते हुए भी नहीं है घरघोड़ा में इस प्रकार ग्राउंड होना बहुत ही हर्ष की बात है एवं इसकी देखरेख एवं संचालन कर्ता को बधाई एवं धन्यवाद दिया ।
युवा पत्रकार संघ घरघोड़ा द्वारा मैच का आयोजन करना आपसी सद्भावना का परिचय दिया है और कहा कि सरकारी विभाग , पत्रकार एवं आमजन को एक अच्छा संदेश जाता है एवं युवा पत्रकार संघ को आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं ।
घरघोड़ा के शानदार स्टेडियम मैदान में 4 दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में कुल 16 टीमो ने भाग लिया जिसमे आज पहले दिन के पहले मैच ब्लैक पेंथर और श्रीराम फाइनेंस के बीच खेला गया जिसमें श्रीराम फाइनेंस ने जीत हासिल किया , दूसरा मैच अमलीडीह और घरघोड़ा बी के मध्य खेला गया जिसमें घरघोड़ा बी ने जीत हासिल किया वही तीसरे मैच रायगढ़ हीरोज और आर ब्लास्टर के बीच खेला गया जिसमें आर ब्लास्टर ने जीत हासिल किया चौथा मैच आर ब्लास्टर व श्रीराम फाइनेंस के मध्य खेला गया जिसमे श्रीराम फाइनेंस ने जीत हासिल किया है। कल 4 – 3 -22 को होने वाले मैच में 1 फूलीकुंडा / घरघोडी , 2 धरमजयगढ़ / डभरा 3 बिजरी / एनसीडब्लू स्टार 4 पुल डी विनर के मध्य खेला जाएगा ।