यातायात पुलिस ने “जन चेतना” के तहत वाहन चालकों को कराया स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230424 WA0187

रायगढ़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “जनचेतना शिविर” आयोजित किये जा रहे हैं । “जनचेतना शिविर” मुख्यतः तीन बिंदुओं पर नागरिकों में जागरूकता प्रसारित करने पर आधारित है – (1) साइबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय (2) नशामुक्ति का महत्व और नशे के सेवन के दुष्परिणाम (3) यातायात नियमों के प्रति जागरूकता।जिला पुलिस रायगढ़

IMG 20230424 WA0185

द्वारा साइबर फ्रॉड, नशामुक्ति के महत्व, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने जागरूकता कार्यक्रमों के साथ कार्यवाही के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है । इसी कड़ी में यातायात पुलिस, रायगढ़ द्वारा “जन चेतना” के तहत वाहन चालकों एवं क्लीनरर्स के लिये एक दिवसीय स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग में ग्राम उर्दना के समीप

IMG 20230424 WA0186

लगाया गया जिसमें पीएचसी नन्देली एवं पीएचसी लोइंग के स्वास्थय कार्यकर्ता द्वारा 63 ड्राइवरों/क्लीनर्स के आँखों की जाँच कर आवश्यकता अनुसार चश्मे का नंबर और दवाईयां लिखी गई है । वहीं भीष्ण गर्मी को देखते हुये मुख्य मार्ग में सार्वजनिक प्याऊ की शुरूवात किया गया है ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा ट्राफिक डीएसपी को सप्ताह में कम से कम दो दिन अलग-अलग स्थानों पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं । यातायात पुलिस द्वारा आयोजित “जन चेतना” कार्यक्रम में एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी दुष्यंत रायस्त, प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर, डीएसपी ट्राफिक सुशांतो बनर्जी, पीएचसी लोइंग के राजेश आचार्य, पीएचसी नन्देली चंद्रशेखर साहू, थाना यातायात के एएसआई राजेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान और स्टाफ उपस्थित थे । अधिकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे वाहन चालकों और क्लीनर्स को समय-समय पर आंखों एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह दिये और तेज गति व शराब सेवन कर वाहन चलाने से बचने की हिदायत दिया गया है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment