एसडीएम डिगेश पटेल ने की अध्यक्षता
293 कार्यों की हुई है स्वीकृति
धरमजयगढ़ । कलेक्टर महोदय के दिए गए निर्देशानुसार विकासखंड धरमजयगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत शालाओं में स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लिया गया।जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मजयगढ़ ,आर ई एस एसडीओ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी , विकासखंड स्रोत समन्वयक,उपयंत्री एवं निर्माण कार्य स्वीकृत शालाओं के प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं प्रधान पाठक उपस्थित रहे। धरमजयगढ़ में वर्तमान में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत 293 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है कलेक्टर महोदय के दिए निर्देश अनुसार प्रत्येक कार्य को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए गुणवत्ता युक्त करवाने का निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दिया गया। बैठक में निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।