पत्रकारों का कार्यक्रम होने के कारण काला झंडा दिखाने का कार्यक्रम स्थगित – गोकुल नारायण यादव, मंडल अध्यक्ष

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230809 134825

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

धरमजयगढ़। में 10 अगस्त को आयोजित पत्रकारों के सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा काला झंडा दिखाए जाने की बात का मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव ने एक सिरे से नकारा है उन्होंने स्थानीय मीडिया के माध्यम से बताया है

IMG 20230809 WA0444 780x470 1

कि पत्रकारों के कार्यक्रम में आथित्य करने पहुंच रहे मंत्री अमरजीत भगत का कोई विरोध प्रदर्शन नही किया जाएगा क्योंकि ये पत्रकारों का कार्यक्रम है हालाकि काला झंडा दिखाने की रूपरेखा बनाई गई थी जिसे स्थगित कर दिया गया है ।आगे बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बीपीएल राशनकार्ड धारियों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल देने की योजना है किंतु इसका पूरा पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसे लेकर भाजपा में रोष व्याप्त है लेकिन मंत्री अमरजीत भगत के इस कार्यक्रम में ना तो कोई काला झंडा दिखाया जाएगा और ना ही किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment