डेस्क खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल
नगर के कुछ समय शांत रहने के बाद एक बार फिर चोरी चकारी का मामला सामने आया है वहीं घटना की सूचना आज धरमजयगढ़ थाने में दी गई है आपको बता दे उक्त वाक्या धरमजयगढ़ के नीचेपारा का है जहां व्यवसायी मनोज अग्रवाल के यहां दुकान में में रखा एक लैपटॉप 3 जुलाई को एकाएक गायब हो गया वहीं पूरे घर में तलाश करने के बाद भी जब लैपटॉप नही मिला तो व्यवसाई मनोज अग्रवाल ने सीसी टीवी का फुटेज खंगलाना चालू किया तो देखा कि दुकान की टेबल पर रात 1 बजे,डेढ़ बजे तक लैपटॉप दिखाई दे रहा है लेकिन जैसे ही दो बजे का सीसी टीवी देखना शुरू किया तो उनके होश उड़ गए रात दो बजे के आसपास एक नकाबपोश युवक उनके दुकान में दाखिल होता है और दुकान के गल्ला सहित आसपास घूमता दिखाई दे रहा है जिसके बाद यह साफ हो गया की उनका लैपटॉप सहित अन्य सामानों की चोरी उक्त चोर ने हो चोरी कर लिया है।
छत दे आया चोर और उड़ा ले गया लैपटॉप
घटना के संबंध में व्यवसाई मनोज अग्रवाल ने बताया की घटना 2 जुलाई की रात दो बजे की है। उस दिन रात ऊपर का एक दरवाजा बंद करना भूल गए थे और इसी रास्ते से चोर उनके निवास पर ही स्थित दुकान में प्रवेश करता है और इस घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से चला जाता है व्यवसाई मनोज अग्रवाल ने आगे बताया की चोर जानकार भी है उसे पहले ही पता था कि दुकान सहित निवास में 16 कैमरे लगे हुए है और सभी कैमरे से बचते हुए उसने घटना को अंजाम दिया है लेकिन दुकान में लगे सीसी टीवी में वह नकाब में दिखाई दे रहा है जिससे शायद उसे सीसी टीवी की जानकारी पहलेंसे ही थी।