
रिषभ तिवारी की रिपोर्ट



धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में हाथी ने युवक पर हमला कर दिया ग़नीमत की बात यह रही कि इस घटना में युवक को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात ओंगना निवासी 21 वर्षीय युवक फूलसिंह पिता इन्जोर सिंह दिशा मैदान के लिए निकला था उसी समय जंगल की ओर से निकलकर आते हुए एक हाथी से उसका सामना हो गया। जिसके बाद हाथी ने उसे सूंड से धकेल दिया जिसके कारण युवक खेत की मेढ़ के पास जा गिरा। युवक ने बताया कि शायद मेढ़ की वजह से हाथी की नजर उस पर नहीं पड़ी और वह दोबारा हमला किए बिना जंगल की ओर चला गया , उसने बताया कि घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और सो गया। उसने बताया कि सुबह उठने के बाद काम करने चला गया। जहां थोड़ी कमजोरी महसूस होने पर उसने ग्रामीणों से रात की घटना का ज़िक्र किया। जिसके बाद सरपंच के माध्यम से इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
जिसके बाद विभागीय अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की तस्दीक के बाद युवक को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल चलने के लिए कहा। लेकिन युवक ने किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने की बात कहते हुए अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल पर हाथी के पदचिन्हों के निशान हैं। फिलहाल पोटिया जंगल में इस हाथी की लोकेशन बताई जा रही है।

