

डेस्क खबर खुलेआम



थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
रायगढ़ – एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस के द्वारा लगातार ढाबों में चेकिंग की जा रही है कल रात घरघोड़ा के बैहामुड़ा ढाबा में बिक्री के लिए रखे अवैध शराब के साथ ढाबा संचालक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस 05 अगस्त 2023 को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना मिली की ग्राम बैहामुडा मेन रोड किनारे नैना ढाबा के संचालक अमृत लाल चौहान द्वारा अपने ढाबा के सामने मेन रोड किनारे में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने पास रखकर खडा है। कि मुखबीर सूचना हमराह स्टाफ एवं गवाहों के मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर रेड कार्यवाही किया। जो अमृत लाल चौहान पिता जनक राम चौहान उम्र 30 साल साकिन बैहामुडा थाना घरघोडा जिला रायगढ छ.ग. एक लाल रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर में 20 नग प्लास्टिक के पैकेट जिसमें प्रति प्लास्टिक के पैकेट में लगभग 500ML कच्ची महुआ शराब भरा हुआ जुमला कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती लगभग 1000/रू रखे हुये मिला जिसे दिनांक 05 अगस्त 23 को गिरफ्तार कर सुबह रिमांड पर भेजा जायेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के टीम सउनि विल्फ्रेड मसीह, प्रा आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, कन्हैया भगत महिला आरक्षक पंकजनी गुप्ता की अहम भूमिका रही है।

