घरघोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडुमकेला जो महा रत्न कंपनी एसईसीएल के कोयला खदान से घिरा हुआ है । लेकिन सड़को की दुर्दशा देखते ही बनती है। पीडब्ल्यूडी विभाग ढाई कोष चले अढ़ाई दिन के रफ्तार से काम कर रही है । आये दिन कुडुमकेला वासियों को धूल के गुब्बारों से सामना करना पड़ रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है । सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार ग्रामीण चक्का जाम कर चुके है आज फिर नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सुबह 8 बजे से सड़क पर बैठ चक्का जाम कर दिया है । जाम से सड़क में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी है । समाचार लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नही पहुँचा है ।
बिग ब्रेकिंग – कुडुमकेला के लोगो का गुस्सा फूटा …. सड़क में उतर कर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
Published On: December 14, 2022 1:14 pm