
सुकमा..सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सुदूर स्थापित नवीन सीआरपीएफ कैंप में मौसम की मार पड़ी है। अचानक मौसम में आए बदलाव की वजह से जिले में तेज आंधी चली और बारिश होने लगी। जिसका स्पष्ट दुष्प्रभाव नवीन कैंप में देखने को मिला।
बताया जा रहा है कि दिनॉक 24/अप्रैल/2023 की शाम लगभग 7 बजकर 30 मिनट में 165 बटालियन सी0 आर0 पी0 एफ0 के नवीन कैम्प जिनमें कुंदेर एवं बैदरे,थाना जगरगुण्डा सुकमा में तेज बारिश और तूफान के साथ हुई ओला वृष्टि के कारण कैंप में रहने वाले जवानों के टेन्ट मे पानी घुस गया.

जिससे मैस स्टोर में रखे गए खाने के सामान तथा अन्य सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुँचा। मौके पर उपस्थित कमांडेंट धर्मेन्द्र कुमार झा एवं द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार जी के द्वारा क्षतिग्रस्त हुए टेन्टों का मुआयना किया गया। साथ ही नवीन कैंप में रखी हुई सरकारी संपत्ति के नुकसान का जायजा भी लिया गया। निरीक्षण के बाद क्षतिग्रस्त संपत्ति के नुकसान का आंकलन कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
अंततः कमाण्डेंट महोदय के द्वारा संबंधित अधिकारियों से मिलकर जवानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की गई।