

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल



धरमजयगढ़ । शरारती तत्वों के द्वारा बीती रात एक महेंद्रा जीतो को आग के हवाले झोंकने का असफल प्रयास किया गया जिसके बाद घटना की सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी गई है।

आपको बता दे की घटना शनिवार की देर रात तकरीबन दो बजे के आसपास की है जहां आनंद भगत अपनी गाड़ी महेंद्रा जीतो को रोज की तरह धरमजयगढ़ पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर स्थित मां ढाबा के सामने खड़ा करके

अपने घर चला गया वहीं रात लगभग दो बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महेंद्रा जीतो के नीचे कार्टून रखकर उसमे आग लगा दिया वहीं वाहन से धुंआ निकलते देख ढाबा संचालक तुरंत मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने में जुट गया और घटना की सूचना वाहन मालिक को दी जिसके बाद आज सुबह घटना की जानकारी धरमजयगढ़ थाने में लिखित में दी गई।


