बड़ी खबर : छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से किया हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230918110900 1024x461 1

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । छोटे भाई ने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया वहीं घटना में घायल बड़े भाई को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ के जिला अस्पताल भेजने की बात कही जा रही है।आपको बता दे घटना दरअसल कापू थानाक्षेत्र के ग्राम धनपुरी का है जहां घायल धनसिंह राठिया पिता मुंशी राठिया ने बताया कि वह आसपास के गांव में रोजी मजदूरी करके अपना जीवन गुजारा करता है

IMG20230918111533 1 1024x461 2

वहीं उसका छोटा भाई प्रहलाद राठिया कई जगहों से कर्ज ले चुका है और परेशान रहता है साथ ही शराब पीकर उससे झगड़ा करते रहता है इसी क्रम में रविवार को धनसिंग राठिया पोड़ी गांव से काम करके अपने घर आ रहा था तभी घर के गली में उसका छोटा भाई प्रहलाद तलवारनुमा धारदार हथियार लेकर खड़ा था और जैसे ही धनसिंह गली में पहुंचा छोटे भाई ने उस हथियार से उसके सिर पर कई बार हमला कर दिया

IMG20230918110900 1024x461 3

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगो ने किसी तरह बीच बचाव किया और घायल को कापु के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया है फिलहाल घायल युवक का उपचार किया जा रहा है साथ ही बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ भेजने की बात कही जा रही है लेकिन घायल के साथ कोई सहयोगी नही होने के कारण उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में ही इलाज जारी है।

IMG 20230830 WA0517 6

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment