
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशानिर्देश पर जिला पुलिस के द्वारा सोशल साइट्स पर सतर्क रहने के लिए स्कूलों कॉलेज गाँव मे चौपाल लगाकर लोगो को जागरूक करने के निरंतर प्रयास किया जा रहा है ।फेसबुक से हुई दोस्ती वाट्सप में बहला फुसलाकर कर अशलील फोटो लेकर वायरल करने वाले आरोपी को तमनार पुलिस ने किया गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है । तमनार थाना में पीड़िता ने आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की पुरुषोत्तम जायसवाल निवासी हसौद से 2 साल पहले फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुआ था। तब से प्रार्थिया पुरुषोत्तम जायसवाल से फेसबुक बातचीत करने लगी बातचीत करते करते इन दोनो एक दूसरे से मोबाईल काल व्हाट्सप तथा विडियो कॉल से भी बात करने लगे आरोपी प्रार्थिया से शादी करूंगा बोलता था प्रार्थिया उसके बात में आ गई और विडियो कॉल पर जब भी बात होता था तो उसके नंबर के डीपी में जो लडका दिखता है वही लड़का आता था प्रार्थिया उसके बात में इतना भरोसा करने लगी कि वह प्रार्थिया को अपना बिना कपड़े के “विडियो काल करने बोलता था तो प्रार्थिया मौका देखकर बिना कपडे में विडियो कॉल कर उसे दिखाती थी जिसे वह स्कीन शार्ट कर अपने मोबाईल में रखते गया जब प्रार्थिया को आरोपी पुरुषोत्तम जायसवाल शादी शुदा है जानकारी हुआ तो वह उससे शादी करने से मना करने लगी तब वह प्रार्थिया को बदनाम करने के लिये प्रार्थिया का गंदा गदा फोटो को प्रार्थिया के गांव के कई लोगों को भेजने लगा तब गांव के 2 लोगो ने प्रार्थिय को बताये कि तुम्हारा गंदा गंदा फोटो पुरूषोत्तम जायसवाल व्हाट्अप फेसबुक इंस्टाग्राम में भेज रहा है। तब प्रार्थिया को जानकारी हुआ तो प्रार्थिया ने पुरुषोत्तम जायसवाल को फोन कर ऐसा क्यों कर रहे हो बोली तो वह मेरे से शादी नही करोगी तो मैं तुम्हे बदनाम कर दूंगा बोलकर गाली गलौज करते हुये धमकाने लगा। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हए एसएसपी सदानंद कुमार के दिशानिर्देश में एसडीओपी दीपक मिश्रा पर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के नेतृत्व में मामले के विवेचना में रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण का आरोपी पुरुषोत्तम जयसवाल को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया , आरोपी ने घटना घटित करना स्वीकार किया है। आरोपी पुरुषोत्तम जयसवाल के कब्जे से एक मोबाईल जिसमे जियो का सीम, मोबाइल की स्कीन शार्ट को निकालकर उसकी कापी को जप्त कर पुलिस ने कब्जे लिया है। प्रार्थिया के कब्जे से एक जियो का मोबाईल जियो सीम को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है। प्रार्थिया को जाति प्रमाण पेश करने कहा गया है। जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर एस. सी. एस. टी. की धारा विस्तारित की जावेगी। आरोपी पुरुषोत्तम जायसवाल पिता फिरतराम जायसवाल उम्र 32 साल सा. इसी वार्ड न. 07 थाना हसौद जिला सक्ती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एएसआई खेमराज पटेल प्राआर देव प्रसाद राठिया म प्रा.आर उषा आर नंदू पैंकरा भुपेश राठिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।