धरमजयगढ़ :- जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ में रोजगार सहायक नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों के द्वारा डीसीए का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले में कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा धरमजयगढ़ थाने में 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इस संबंध में धरमजयगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार रोजगार सहायक भर्ती हेतु 6 अभ्यर्थियों द्वारा दावा आपत्ति के माध्यम से डीसीए का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसका डॉक्टर सी.वी.रमन विश्वविद्यालय बिलासपुर से सत्यापन कराए जाने के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 अभ्यर्थियों क्रमशः अजय कुमार पटेल पिता नीलांबर पटेल निवासी बेहरामार द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र अनुक्रमांक D 2879113242 DCA 2020, कुमारी प्रतिभा नाग पिता स्वर्गीय अल्केश्वर सिंह निवासी बांझीआमा का प्रमाण पत्र D 1878203121 DCA 2019, नैहरसाय एक्का पिता धनसाय निवासी गोलाबूड़ा का प्रमाणपत्र D 2874181211 DCA 2018, विनियत कुमार एक्का पिता हवलसाय एक्का निवासी कपियाभौंना का प्रमाण पत्र D 2724201418 DCA 2017, सुश्री बबिता बाई पिता भगतराम निवासी बांसाझार का प्रमाण पत्र D 2826291811 DCA 2019, कु. हेमा यादव पिता धनसिंह यादव निवासी गोढीखुर्द का प्रमाण पत्र D 2082102320 DCA 2018 फर्जी पाए गए हैं। अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने का कृत्य भा. द. सं. की धारा 464 के तहत दण्डनीय अपराध है। इस आधार पर उपरोक्त 6 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यक्रम अधिकारी आशीष सोनकर की शिकायत पर धरमजयगढ़ थाने में भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 420 एवं 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
ऋषभ तिवारी – धरमजयगढ़