बरमकेला – नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरमकेला और सरिया थाना के उप निरीक्षक एवं स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर देवानपाली के खेतों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना मिलते ही देवानपाली के खेतों में जाने के बाद तीन व्यक्तियों को धर दबोचा। जिसमे एक व्यक्ति के द्वारा 7 नग डालडा धी के प्लास्टिक डिब्बों में भरी अवैध महुआ शराब एवं शराब निर्माण में महूआ पास के 6 बोरी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम राजकुमार भारती पिता हरिचरण भारती उम्र 32 वर्ष निवासी अमलीपाली थाना केडार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया। आरोपी राजकुमार भारती द्वारा बिक्री 07 नग 15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक डालडा धी के डिब्बे में कच्ची महुआ शराब भरी 105 लीटर जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत 21000 रू बताया जा रहा है। और दूसरे व्यक्ति के द्वारा 4 नग डालडा धी के प्लास्टिक डिब्बों में भरी अवैध कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत एवं शराब निर्माण हेतु महुआ पास तीन बोरी के साथ व्यक्ति को धर दबोचा। प्रत्येक डिब्बे में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी कुल 60 लीटर जिसकी कुल कीमत 12000 रुपया बताया जा रहा है। जिसका नाम पदुमलाल रात्रे पिता गोपी रात्रे उम्र 57 वर्ष निवासी देवानपाली थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बताया गया। दोनों आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर आज भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा तीन व्यक्तियों को बरमकेला थाना लाया गया था, लेकिन उप निरीक्षक कवर के द्वारा गिरहुलपाली के एक अन्य आरोपी व्यक्ति को छोड़ने का मामला सामने आया है। सूत्रों से जानकारी अनुसार अन्य लोगो के द्वारा मोटी रकम दे कर कुछ व्यक्ति को छोड़ दिया गया। उस व्यक्ति को अवैध कच्चा महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन 3 व्यक्तियों को थाना बरमकेला लाया गया था। जिसमें सिर्फ दो व्यक्ति के ऊपर ही आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है एएसआई पर अन्य एक आरोपी को पैसा ले देकर छोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है।
पढ़िए क्या कहते हैं सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक
जब इस विषय में हमारे संवाददाता ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ एसपी आशुतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर इस तरह का मामला है, तो जानकारी लेकर निश्चित ही उचित कार्यवाही किया जाएगा।