पुलिस जरूरतमंदों के लिए बढ़ा रही मदद का हाथ, बेवजह घूमने वालों पर हो रही कार्यवाही ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210418 WA0008

घरघोड़ा पुलिस द्वारा लगातार लॉकडाउन ड्यूटी पर मुस्तैद अधिकारी व जवानों द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों तथा बाइक लेकर अनावश्यक बाहर निकले लोगों पर जुर्माना के कार्यवाही करने के साथ कड़ी समझाईश दिया जा रहा है। सुबह के बाद शाम तक सड़कों पर केवल आवश्यक सेवाओं में लोगों की आवाजाही रहती है, सभी चौंक पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन व मेडिकल आदि के लिये जा रहे लोगों से पूछताछ कर जाने दिया जा रहा है।

IMG 20210418 WA0011

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा वैक्सीनेशन तथा मेडिकल के लिए निकले व्यक्तियों और जरूरतमंदों की मदद का निर्देश जवानों को दिया गया है!!सभी सेवाएं बंद होने की वजह से कई कई लोगों के दो वक्त की रोटी कब इंतजाम नहीं हो पा रहा,इन लोगों की मदद के लिए घरघोड़ा पुलिस ने हाथ बढ़ाया है!! पुलिसिया जिम्मेदारी निभाते हुए घरघोड़ा पुलिस के अधिकारी और जवान जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी मुहैया कराते दिख रहे हैं!! लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाती है!!


खाकी का संवेदनशील रूप,भूखों के भोजन पानी की कर रहे व्यवस्था।।

इस बार के लॉक डाउन में खाकी का अलग ही चेहरा देखने को मिल रहा है पिछले बार की अपेक्षा इस बार घुमक्कड़ प्रवृत्ति पर शक्ति तो है लेकिन पुलिस लोगो को समझाने व जागरूक करने का काम करती ज्यादा दिख रही है ,साथ ही खाकी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेघर, जरूरतमंद लोगो के लिए खाने व पानी का इंतजाम करती दिख रही जो दिल को सुकून देने वाली तस्वीर है!! जनता भी पुलिस का साथ दे रही और बिना जरूरत के लोग शहर में घूमते नजर भी नही आ रहे ऐसे में कोरोना से चल रही सधी हुई जंग में जीतने का विश्वास और प्रबल होता है!!



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment