पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा वैक्सीनेशन तथा मेडिकल के लिए निकले व्यक्तियों और जरूरतमंदों की मदद का निर्देश जवानों को दिया गया है!!सभी सेवाएं बंद होने की वजह से कई कई लोगों के दो वक्त की रोटी कब इंतजाम नहीं हो पा रहा,इन लोगों की मदद के लिए घरघोड़ा पुलिस ने हाथ बढ़ाया है!! पुलिसिया जिम्मेदारी निभाते हुए घरघोड़ा पुलिस के अधिकारी और जवान जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी मुहैया कराते दिख रहे हैं!! लॉकडाउन की स्थिति में पुलिस विभाग की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाती है!!
खाकी का संवेदनशील रूप,भूखों के भोजन पानी की कर रहे व्यवस्था।।
इस बार के लॉक डाउन में खाकी का अलग ही चेहरा देखने को मिल रहा है पिछले बार की अपेक्षा इस बार घुमक्कड़ प्रवृत्ति पर शक्ति तो है लेकिन पुलिस लोगो को समझाने व जागरूक करने का काम करती ज्यादा दिख रही है ,साथ ही खाकी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेघर, जरूरतमंद लोगो के लिए खाने व पानी का इंतजाम करती दिख रही जो दिल को सुकून देने वाली तस्वीर है!! जनता भी पुलिस का साथ दे रही और बिना जरूरत के लोग शहर में घूमते नजर भी नही आ रहे ऐसे में कोरोना से चल रही सधी हुई जंग में जीतने का विश्वास और प्रबल होता है!!