पिकअप वाहन से 15 लाख रूपये कीमत का 100 किलो गांजा जप्त ,डोंगरीपाली पुलिस की अवैध गांजा तस्करी पर सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhtH hYP1IMR1wHgZPS8O JZiqPGRJ2MglUWQgjxf97Fjv2G6d5HqB21C kEG PP3shjXK53GGxRnaFVbec2pIx0w4qS fjtns4uA7TVuX5XpfZl3wwhojxBz1dy2wpp6XWSrwu4v 2SmWhxYoQ6BUqI1l Vsu4MdZRhTzWqaWBQjVhBZ6nmy7Yc7N7bQ=w400 h268

एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले व एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर जिले के सारंगढ़ अनुविभाग में पुलिस लगातार अवैध गांजा तस्करी पर कार्रवाई कर रही है । पिछले सप्ताह 14 मार्च को डोंगरीपाली पुलिस द्वारा डेढ़ क्विंटल के साथ आरोपी को गांजा तस्करी करते पकड़ा गया था । 

थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया को सक्रिय सूचनातंत्र पर गांजा की तस्करी को विफल करने में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है । आरोपियों द्वारा ‍पिकअप वाहन के डाला में गुप्त चेंबर के नीचे गांजा पैकेट रखकर तस्करी किया जा रहा था जिनसे एक क्विंटल गांजा की जप्ती की गई है । जानकारी के अनुसार कल दिनांक 20.03.2022 की रात थाना प्रभारी डोंगरीपाली को उनके मुखबिर से सूचना मिली कि एक गांजा तस्कर बिना नम्बर पिकअप वाहन में गांजा लेने सोनपुर ओड़िशा की ओर गया हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने थाने की टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों में नाकेबंदी लगाया गया तथा सभी नाकेबंदी पाइंट से जानकारी लिया जा रहा था कि आज दिनांक 21.03.2022 के सुबह थाना प्रभारी द्वारा इंटर स्टेट बार्डर पर बने बिरनीपाली बेरियर पर नाकेबंदी दौरान एक बिना नम्बर पिकअप वाहन को चेक किया गया जिसके पीछे डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर उसमें गांजा छिपाकर रखे हुये थे जिसे पुलिस टीम द्वारा गवाहों के समक्ष चेक करने पर कुल 100 पैकेट गांजा वजन 100 Kg कीमत 15 लाख रूपये का पाया गया । वाहन चालक और उसके साथी द्वारा गांजा को बरपाली सोनपुर (ओडिशा) से देवास (मध्यप्रदेश) ले जाना बताये । आरोपी – (01) राजू मालवीय पिता रामचंद मालवीय उम्र 27 वर्ष  निवासी वार्ड 12 रावण बाल्दी माचलपुर थाना माचलपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) (02) कमल सिंह बागरी पिता कालू बागरी उम्र 32 वर्ष निवासी सेमलिकला तह. खिलचिपर थाना भोजपुर जिला राजगढ़ (म.प्र.) से गांजा के अवैध परिवहन में प्रयुक्तथ‍ बिना नम्बर पिकअप वाहन कीमत 3 लाख रूपये एवं एक क्विंटल गांजा कीमत 15 लाख रूपये का जप्त कर आरोपियों पर थाना डोंगरीपाली में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है । 


थाना प्रभारी डोंगरीपाली निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के साथ कार्रवाई सहायक उप निरीक्षक रामकुमार मानिकपुरी, आरक्षक भीमसेन भोई, किरण यादव, गजानंद पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment