घरघोड़ा – पेड़ ही है जो हमारे पृथ्वी पर सबसे बड़ी 2 समस्याओं का समाधान कर सकते है पहला जलवायु परिवर्तन और दूसरा वैश्विक तापमान । साथ ही पेड़ों का हमारे जीवन पर भी महत्वपूर्ण स्थान है इसी उद्देश्य की पूर्ति और प्रेम भाव का ध्यान रखते हुए घरघोड़ा के आई टी आई के छात्र छात्राओं शिक्षक गणमान्य नागरिक के साथ इक्यावन पौधों का रोपण किया गया । वृक्षारोपण आयोजन में प्रमुख रूप से युवा समाजसेवी राहुल पंडा आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी भोज केशरवानी छात्रगण चांदनी प्रधान नीलम भगत मधु भारती राजेश समीर समीर लकड़ा गणमान्य नागरिक में विद्याधर देवता , निकोलस कुजूर अन्य लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया ।
पर्यावरण को लेकर सजग सेवियों ने आईटीआई प्रांगण में लगाये गए पौधे
Published On: July 24, 2022 8:43 am