नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhR9i62MvoJSgmOhMnR gmG0Lxo8gN83 wt66U1q0dYNQZDt3m MRHGISRcSIxRdCWpSb2c67SKF43XSOmOwdg483vOfBh9UTeg2xG4PsI EHCep4g2346aNivfvDV4gYHq1Phu8UI3yQbaGcLpNa9cWAE4P9Xbvr6Oua 806diICufD4ugDWLIuSbKvw=w400 h185

तमनार थानाक्षेत्र की घटना, पिछले तीन माह से फरार था आरोपी, पोक्सो एक्ट में गया जेल


पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस द्वारा पिछले तीन माह से गिरफ्तारी के भय से लुक छिप रहे आरोपी राजा चौहान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है 

रिपोर्टकर्ता रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिग भतीजी उसके साथ रहकर पढाई कर रही थी तो दिनांक 05.11.2021 को घर में बिना बताये कहीं चली गई है, तमनार पुलिस अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।  बालिका की पतासाजी दौरान दिनांक 22/11/2021 को ग्राम रायकेरा, तमनार में बालिका मिली जिसका महिला अधिकारी से  कथन कराने पर लमदरहा निवासी राजा चौहान शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाना और शारीरिक संबंध बनाना बतायी । प्रकरण में धारा 366, 376 भा.द.वि एवं 06 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी ।  जिसे आज  थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जीपी बंजारे द्वारा मुखबिर सूचना पर तमनार में गिरफ्तार किया गया है । आरोपी राजा चौहान उर्फ पिन्टू पिता कार्तिकराम चैहान उम्र 24 वर्ष  निवासी लमदरहा थाना तमनार जिला रायगढ का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर  रिमांड पर भेजा गया है ।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment