नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले 5 आरोपी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 09 01 18 06 56 13 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

कल दिनांक 31अगस्त 23 के शाम थाना लैलूंगा में स्थानीय किशोर बालिका द्वारा आरोपी राजवीर चौहान और उसके साथियों द्वारा छेड़खानी करने और उसके परिवारवालों के साथ आरोपियों द्वारा झगड़ा मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । पीड़िता बतायी कि घटना दिनांक 30.8 . 23 को रात्रि में खाना खाकर आंगन में बैठकर बातचीत कर रहे थे रात्रि करीबन 9:00 बजे आंगन की ओर लड़ाई झगड़े की आवाज पर बाहर निकल कर देखें तो राजवीर उर्फ प्रकाश चौहान नितेश चौहान दोनों बालिका के पिता के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिसे देखकर बालिका और उसके घरवाले जाकर बीच बचाव किये । उसी समय राजबीर चौहान का भाई आकाश चौहान गोपाल चौहान और समीर मांझी मोटर सायकल से आये और उनके साथ मिलकर गाली-गलौज, मारपीट करते हुये बालिका के साथ अभद्रता, छेड़खानी किये और मारने पीटने की धमकी दिये । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा पीड़िता की रिपोर्ट पर छेड़खानी सहित सुसंगत धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर तत्काल आरोपियों को पता तलाश घेराबंदी कर घटना में शामिल 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ कर विधिवत अपरध में गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment