रायगढ़/ कल दिनांक 19.04.2023 को जूटमिल पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा मुखबिर सूचना पर छातामुड़ा अटल चौक के पास सार्वजनिक स्थान में स्टील के धारदार हथियार (फरसा) से लोगों को डराते –धमकाते अरोपी उमाशंकर साहू पिता रमेश साहू, उम्र 22 वर्ष, निवासी सांगीतराई डीपापारा थाना जूटमिल रायगढ़ को पकड़ा गया है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबिर से युवक के हथियार लेकर आमजगह पर उत्पात मचाने की सूचना मिली थी, जिस पर पेट्रोलिंग को मौके पर भेजकर कार्यवाही कराया गया । आरोपी के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । आर्म्स एक्ट कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक खीरेन्द्र जलतारे, आरक्षक सत्या यादव और विनय तिवारी की अहम भूमिका रही है ।
धारदार हथियार लेकर घूम रहे युवक पर पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment