क्षेत्र के कई लोगो ने आज मां भगवती के दरबार में पहुंचकर की जिससे अंबेटिकर मंदिर में आज पूरे दिन श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई यहां स्थित माता के दरबार में लोगो ने माथा टेका और खुशहाली की कामना की
वहीं मंदिर के आसपास लोगो ने पिकनिक भी मनाया इस दौरान मंदिर परिसर में माता की आराधना महिला और पुरुष द्वारा की गई और पारंपरिक तरीके से महिलाओ ने झुपते हुए माता की पूजा अर्चना की वहीं श्रद्धालुओ के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमे पूड़ी सब्जी का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण किया गया आपको बता दे की अंबेटिकरा का मंदिर ना सिर्फ धरमजयगढ़ बल्कि आसपास तथा दूर हो क्षेत्र के लोगो के लिए आस्था का प्रतीक माना जाता है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।